कप्तनागंज/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के मठगोविंद बाजार के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्ट्रर ट्राली के धक्के से बाइक सवार महिला सहित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक का उपचार जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव निवासनी संध्या गोंड 35 पत्नी सतेन्द्र सोमवार की दवा लेने के लिए अपने भतीजे गोलू 18 के साथ मठगोविंद गई थी। दवा लेने के बाद जैसे ही दोनो बाइक से वापस घर के लिए चले ही थे कि बाजार के पास पीछे से आ रही ट्रैक्ट्रर ट्राली ने धक्का मार दिया जिससें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां संध्या को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि गोलू का उपचार जारी है। मृतका के पास दो बच्चे है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment