.

हापिस्टल चला रहा सडक पटरी पर स्टैंड ,एक्सईन को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाई की मांग

आजमगढ। लक्षिरामपुर स्थित एक हापिस्टल द्वारा सडक की पटरी पर किये गये अवैध निर्माण व साईकिल स्टैंड चलाए जाने के विरोध में सोमवार को भारत रक्षा दल,जागो युवा संस्थान,महिला मण्डल व अन्य जागरूक लोगो ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया। जिसमे मांग कि गयी कि सडक की पट्टी पर किये गये अवैध निर्माण व अतिक्रमण को तत्काल हटवा कर पट्टी को अतिक्रमण मुक्त करवा,अन्यथा हम लोग विभाग का घेराव व प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नितीश रंजन तिवारी,प्रवीण गौंड,मो अफजल,सुनील वर्मा,रवि प्रकाश,धर्मवीर, दिनेश यादव,टीपू यादव,नितिन सिंह,रिशु,अभिषेक सिंह,नीरज आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment