जहानागंज/आजमगढ़। विद्युत सब स्टेशन पर अचानक रविवार की रात्रि में गोधौरा और टाउन फिटर की मशीन जलने लगी देखते देखते जब तक कोई समझ पाता तब तक दोनों मशीन जलकर नस्ट हो गई ।किसी तरह बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली को काटा गया और सप्लाई बंद हुई। गोधौरा और टाउन फिटर की मशीन जलने से कस्बा सहित 30 गांव की बिजली भोर में मशीन जलने के कारण सप्लाई बंद है। जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना बेहाल है। वही कस्बा सहित गांव में बिजली न रहने के कारण पानी के लिए लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं क्योंकि बाजार हो या गांव हर घरों में पानी टंकी और मोटर तथा फ्रिज की व्यवस्था है जो बिजली से ही चलती है। बिजली ना आने के कारण सारी व्यवस्था ठप होने के कारण लोग बेहाल है। गांव में तो पेड़ के नीचे बैठकर भी लोग समय बिता ले रहे हैं लेकिन वही बाजार में दुकानदार,व्यापारी पसीना पोछते पोछते ग्राहकों को सामन दे रहे थे वही क्षेत्रीय जनता चटटी और चौराहों पर चचार्एं कर रहे हैं ं कि मशीन जली है तो आज बिजली आएगी नहीं देखिए कब आती है। इस स्थिति को देखते हुए और लोग चिंतित हैं कि दिन तो किसी तरह बीत जा रहा है मगर रात्रि में बिताना बहुत ही मुश्किल है। वही क्षेत्रीय जनता हरेन्द्र,मुन्ना,राम नवल, महेंद्र,रामाश्राय, जितेंद्र, धीरेंद्र आदि व्यापारी वर्ग लोगों ने बिजली विभाग का ध्यान जहानागंज विद्युत सब स्टेशन की तरफ आकृष्ट कराते हुए जहानागंज सब स्टेशन की दोनों मशीनों को लगाने का आग्रह किया। वह बिजली विभा ग के जेई प्रमोद सिंह जली हुई मशीनों को लगवाने के लिए सुबह से ही भागदौड़ कर रहे हैं की इसी तरह हमारे सब स्टेशन की बिजली देर शाम तक सप्लाई शुरू हो जाए। वही जहानागंज एसडीओ राजीव रंजन राय ने बताया कि मशीन जली है कार्य तेजी से चल रहा है देर रात्रि बिजली सप्लाई दी जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment