आजमगढ़ 25 जून 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान के तेइसवां दिन की शुरूआत मड़या स्थित होटल राज महल के आस-पास के एरिया में फैले थर्माकोल की सफाई प्रातः 6.00 बजे किया गया। जिलाधिकारी ने मछली व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने आस-पास गन्दगी न करें तथा कूड़े/थर्माकोल को एक जगह एकत्रित करें। जिससे बाद में नगर पालिका द्वारा निस्तारण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने मड़या स्थित राजमहल के आस-पास के एरिया मे फैले थर्माकोल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि थर्माकोल बहुत ज्यादा मात्रा में फैला है, इसके लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर प्रकाश चन्द तथा नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थर्माकोल को हटाने के लिए स्थाई हल निकालना सुनिश्चित करें। लाधिकारी ने मड़या स्थित होटल राजमहल के आस-पास के एरिया में फैले थर्माकोल को हटाते हुए एक लड़के को देखा तथा उसको अपने पास बुलाया, जिसका एक पैर जला हुआ था, उसका नाम रोहित था। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वह अपने ननिहाल मे रहता है, तथा उसके नाना को बुलवाया गया जिसका नाम जीवनधन निषाद था। वह गरीब परिवार से था तथा उसके पास रहने के लिए कोई घर नही था, जिस पर जिलाधिकारी ने आवास आवंटित करने की स्वीकृति दी तथा इसी के साथ-साथ संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि रोहित का प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि कुछ लोगों द्वारा होटल राजमहल के आस-पास के एरिया में अवैध कब्जा किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कि इसकी जांच करना सुनिश्चित करें, तथा साथ ही साथ सत्य पाये जाने पर अवैध कब्जे को खाली कराना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा एकलव्य घाट पर पौधों के वृक्षारोपण हेतु जो गड्ढ़े खोदे गये थे उसमें पांच पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के दूसरे चरण में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, अनिल राय, अरविन्द चित्रांश, डा0 अजीत पाण्डेय, हनी सेठ, मुखराम निषाद सभासद मड़या तथा अन्य स्वंयसेवी संस्थाएं थर्माकोल के निस्तारण तथा पौधों के वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित रहे। त
Blogger Comment
Facebook Comment