आजमगढ़ :: तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर निवासी 25 वर्षीय युवक की हरियाणा प्रांत में 1 जून को मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। रविवार को मृतक का शव आते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार तरंवा थाना क्षेत्र के रासेपुर निवासी प्रदीप यादव 25 पुत्र लग्गन यादव,जमुआ निवासी गुड्डू पासवान 35 दोनों लोग बाइक पर सवार होकर शाम को हरियाणा प्रांत में जिला कर्नाल के थाना असंद मे आंधी के चपेट में आने से पेड़ गिरा था उसी में टकरा कर दुर्घटना हो गई जिसमें प्रदीप यादव पुत्र लग्गन यादव की मौके पर ही मौत हो गई और गुड्डू पासवान बुरी तरह घायल हो गए। रविवार सुबह रासेपुर में शव आते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था मृतक की पत्नी अनीता देवी ,पुत्री अंशिका, पुत्र आदर्श,शंकर और पिता लग्गन यादव का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment