आजमगढ़::अधमरी सी हो चुकी जीवनदायिनी तमसा के अस्तित्व को बचाने के लिए मां शारदा सेवा संस्थान द्वारा भी सफाई अभियान चलाया गया। रविवार को संस्थान के प्रबंधक अरूण मिश्र लालू व उनके सहयोगियों द्वारा घंटों सिधारी नया पुल के घाट की सफाई करते हुए एक महीने तक तमसा की सफाई का संकल्प लिया गया। इस दौरान डीएवीपीजी कालेज के छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष व संस्था प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि जीवन दायिनी तमसा नदी आज अधमरी सी हो गयी है तमसा ने आध्यात्मिक से लगायत हर तरह से हमें बहुत कुछ दिया है, अब हमें इसे अपने श्रम से बदलना है ताकि इसका अस्तित्व बचा रहे इसलिए संस्थान द्वारा एक महीने तक अभियान चलाकर तमसा को बदला व संवारा जायेगा। उन्होंने कहा कि तमसा आजमगढ़ की लाइफ लाइन है, आज उपेक्षा के कारण तमसा विलुप्त होने के कगार पर है लेकिन डीएम शिवाकांत द्विवेदी की संवेदनशीलता के कारण आज समूचा प्रशासन तमसा के तट पर जुट गया है। जल्द ही बदलाव दिखने लगेगा। किशन सिंह ने कहा कि हम लोग एक महीने तक तमसा की सफाई करेंगे ताकि फिर से तमसा को पुराने स्वरूप में लाया जा सके। उन्होंने तमसा अभियान में आये सभी संगठनों, युवाओं के प्रति आभार भी जताते हुए सभी को इस अभियान से जुड़ने की अपील किया। इस अवसर पर संजय निषाद, ब्रजेश यादव, अरूण यादव, सुशील पांडेय, मुखराम निषाद, राहुल यादव, सोनू, बाबी चैधरी, जयप्रकाश मिश्रा, जीवनशंकर मिश्रा सहित आदि साथी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment