8 अप्रैल को हुई थी गैंस एजेसी संचालक की हत्या,एसपी ग्रामीणं ने किया घटना का पर्दाफाश आजमगढ़। लालगंज स्थित पूजा गैस एजेंसी पर गत माह 8 अप्रैल को हुई लूट एवं गैस एजेंसी मालिक भूपेन्द्र यादव की हत्या प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त जितेन्द्र चौहान को असम राज्य के वेस्ट कारवी एगलांग जनपद के खिरौनी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा माली खोला से गिरफ्तार कर लिए जाने का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। पुलिस लाइन में पत्रकारों को रविवार को जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में वादी सुनील कुमार यादव की तहरीर पर स्थानीय थाना देवगाँव में 9 अप्रैल को पंजीकृत मुकदमा अपराध 63/18 धारा 394/302/323/34 भादवि की विवेचना के दौरान तीन बदमाशों का नाम प्रकाश में आया जिसमें जितेन्द्र चौहान उर्फ गुड्डू चौहान पुत्र सत्यदेव चौहान निवासी ग्राम गंजोर थाना मेंहनगर, प्रमोद कुमार यादव उर्फ रंजनीश यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम गंजोर थाना मेंहनर तथा राकेश पासी पुत्र चनई पासी निवासी ग्राम गोपालपुर थाना मेंहनगर शामिल रहा। पुलिस कप्तान रविशंकर छवि ने प्रकाश में आये अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देशानुसार सक्रिय देवगाँव के थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह सुरागरसी में लग गये जिसमें उन्हें ज्ञात हुआ कि जितेन्द्र चौहान जो 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है वह अपने रिश्तेदार राजकुमार चौहान के असम प्रदेश स्थित आवास पर रह रहा है। कप्तान ने पुलिस टीम असम भेजकर उसे 30 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 8 अप्रैल को वह अपने साथी प्रमोद यादव उर्फ रजनीश यादव व राकेश पासी के साथ मिलकर गैस एजेंसी पर 56 हजार रुपये की लूट की और हाथापाई के दौरान एजेंसी मालिक भूपेन्द्र यादव को गोली मार दी गयी। उन्होंने आगे बताया कि अभियुक्त जितेन्द्र चौहान को असम से ट्रांजिट रिमाण्ड पर आजमगढ़ लाया गया है। अभी फरार चल रहे राकेश पासी इनामी 50 हजार, जितेन्द्र चौहान व प्रमोद यादव पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित है। यह गैंग गंजोर के पूर्व प्रधान मुन्ना यादव के संरक्षण में संचालित होता है।
Blogger Comment
Facebook Comment