.

योग दिवस:: स्टेडियम में सांसद,नेताओं व अधिकारियों समेत भारी संख्या में लोगों ने की योग साधना


आजमगढ़ 21 जून 2018-- श्री सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम ब्रम्हस्थान में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ सांसद नीलम सोनकर, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डु, आयुक्त आजमगढ़, मण्डल आजमगढ़ एवीएस रंगाराव, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, प्रवीण सिंह, इंजीनियर रामनयन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राज्य सभा सकल दीप राजभर के नेतृत्व में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभा निकेतन तथा केन्द्रीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा योगगीत वन्दना तथा स्वागत प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ-साथ हरिहर घराना द्वारा योगगीत प्रस्तुत किया गया। योग दिवस का यह कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा भारतीय स्वाभिमान (न्यास) इकाई, पतंजली योग, युवा भारत समिति, महिला पतंजली योग समिति, पतंजली किसान सेवा समिति द्वारा किया गया।
चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग किये गये लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण, तमसा सफाई तथा अन्तर्राष्ट्रीय योेग दिवस पर सपथ संकल्प दिलाई गयी है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को योग प्रशिक्षकों द्वारा योग अभ्यास के अन्तर्गत शिथिलिकरण जिसमें हाथों के द्वारा, संचालन में ग्रीवा संचालन, स्कन्ध संचालन, कटि संचालन तथा घुटना संचालन, खड़े होकर करने वाले योगासन में तड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध चक्रसन, त्रिकाणआसन, बैठ कर किये जाने वाले योगासन में भद्रासन, बज्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, शशकासन, मण्डुकासन, वक्रासन, पेट के बल योगासन में मकरासन, भुजंगासन, सलभासन, पीठ के बल योगासन में सेतुवन्धासन, उत्तान पादासन, अर्द्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, प्राणायाम में कपाल भाति, नाड़ी सोधन, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी, ध्यानस्थ मुद्रा आदि योग्याभ्यास कराया गया। इस अवसर पर इन्द्रासन मिश्रा द्वारा योग अभ्यास के दौरान आधे घण्टे तक शीर्षासन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद राज्य सभा सकल दीप राजभर ने कहा कि योग अभ्यास के द्वारा रोज मर्रा के जीवन में प्रदूषण का अन्य प्रकार के व्याप्त बिमारियों शुगर, ब्लड प्रेशर, गैस, कब्ज, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, एलर्जी, स्कीन डीजीज, असाध्य रोग आदि से मुक्त होकर एक वैभवशाली संस्कार युक्त चरित्रवान बनकर जीवन यापन कर सकते हैं। चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद लगभग हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर लोगों ने योग अभ्यास किया तथा उससे होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिसमें महिलाओं द्वारा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी एनआरएलएम, एसडीएम सदर, बीएसए, नायब तहसीलदार, अधिशासी जल निगम, डीएसओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा योग अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर योग के प्रति अच्छे कार्य करने हेतु उनको मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें पूर्वांचाल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, जिला योग प्रशिक्षक डाॅ0 रवि प्रकाश सिंह, कल्पानाथ सिंह, लौटु जी, अरूण जी, साकेत राय, मोहन मिश्रा, इंजीनियर रामनयन शर्मा, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल, सुनिल विश्वकर्मा रंगकर्मी, श्रीमती आशा सिंह प्रशिक्षिका, रमाकान्त वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, संत निरंकारी मिशन रामशकल पटेल, सीपी यादव सफाई संघ आदि शामिल थे। उक्त मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र सांसद राज्य सभा सकल दीप राजभर, आयुक्त एसवीएस रंगाराव, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिाकारी द्वारा संयुक्त रूप दिया गया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/नोडल अधिकारी डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, भारत स्वाभिमान (न्यास), जिला संयोजक अरूण, संवाद प्रभारी लौटू तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment