आजमगढ़ :: बुधवार की रात तरवां थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई बाल-बाल बच गया। इस दौरान भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मिली जानकाऋ के अनुसार तरवां के कबूतरा गांव निवासी बबलू राम(35) पुत्र सुरेश राम बुधवार की रात लगभग आठ बजे बाजार से ठेला लेकर घर आ रहा था और ठेले पर उसका 12 वर्षीय पुत्र बंटी भी बैठा था। गांव के करीब पहुंचते ही सामने से आ रहा ट्रक ठेले को टक्कर मार कर भाग निकला। हादसे में ठेले पर सवार पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां रात में ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी मंजू की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ कप्तानगंज थाने के मठगोविंद गांव निवासिनी 18 वर्षीया नेहा यादव पुत्री गिरधारी यादव गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से पालिटेक्निक में दाखिले के लिए जौनपुर काउंसलिंग के लिए जा रही थी। इस बीच निजामाबाद थाने के निजामाबाद कस्बा में नई सड़क पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा को रौंदते हुए भाग रहे ट्रक चालक को कुछ दूरी पर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने मृत छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हिरासत में लिया गया ट्रक चालक मनोज यादव गोरखपुर जिले के बेलघाट थाने के रंजीतगंज गांव का निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment