आजमगढ़ :: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन मे चलाये जा रहें वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम मे रविवार को तरवां पुलिस को सफलता मिली जब धमकी दे कर रंगदारी मांगने वाले गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक, तरवां विजय कुमार मिश्रा मय हमराह के थाना क्षेत्र मे मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0- 96/18 धारा 386/507 भादवि, थाना- तरवां, आजमगढ़ का वांछित अभियुक्त कंचनपुर से बोंगरिया की तरफ आने वाला हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक तरवां बताये गये मार्ग पर पहुचे की सामने से आ रहें व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने खुद को पुलिस बल से घिरा पाकर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। हिकमत अमली से पुलिस ने अपना बचाव करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर मौंके पर ग्राम चनरा देवी इण्टर कालेज की पुलिया (फुलाइच), तरवां से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से तलासी के द्वौरान एक अद्द तमंचा 315 बोर, एक अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमंचे की चेम्बर से एक अद्द खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नितेश यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी-इस्माइलपुर, नरसिंहपुर, थाना-मुहनगर, आजमगढ़ के रूप मे हुई। विगत दिनों मे करागार मे निरूद्ध अभियुक्त जामवंत यादव पुत्र अक्षयवर यादव, निवासी-सरायभादी, थाना-तरवां, आजमगढ़ द्वारा तरवां के धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ बेचू, निवासी-सरायभादी, आजमगढ़ से 50 हजार रूपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसकी वसूली के लिये अभियुक्त नितेश यादव द्वारा प्रयास किया गया, धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ बेचू द्वारा पैसा देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। अभियुक्त नितेश यादव, करागार मे निरूद्ध अभियुक्त जामवंत यादव के गैंग का सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार अभियुक्त01. नितेश यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी-इस्माइलपुर, नरसिंहपुर, थाना-मुहनगर, आजमगढ। बरामदगी 01. एक अद्द तमंचा 315 बोर। 02. एक अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर। 03. एक अद्द खोखा कारतूस 315 बोर। आपराधिक इतिहास01. मु0अ0सं0- 96/18 धारा 386/507 भादवि, थाना-तरवां, आजमगढ़। 02. मु0अ0सं0-97/18 धारा 307 भादवि, थाना-तरवां, आजमगढ़। 03. मु0अ0सं0-98/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-तरवां, आजमगढ़। गिरफ्तार करने वाली टीम01. प्रभारी निरीक्षक, तरवां श्री विजय कुमार मिश्रा मय हमराह।
Blogger Comment
Facebook Comment