.

तमसा :: अगर गन्दगी करने में शर्म नही आती है तो सफाई करने में भी शर्म नही आनी चाहिए-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 10 जून 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में तमसा सफाई अभियान की शुरूवात आठवां दिन मोहटी घाट सेे प्रातः 6.00 बजे किया गया। तमसा सफाई अभियान के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) उपस्थित होकर तमसा सफाई अभियान मे निःस्वार्थ भाव से श्रमदान किए। तसहीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता उपस्थित होकर तमसा सफाई अभियान मे निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान किए।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का सहोग बढ़-चढ़कर मिल रहा। प्रतिदिन जनता तमसा नदी की सफाई अभियान से जुड़ कर अपना श्रमदान निःस्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होने कहा कि अगर हमे गन्दगी करने में शर्म नही आती है तो सफाई करने में भी शर्म नही आनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमे इस मानसिकता से उपर उठ कर सोचने की जरूरत है। नदी को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि नदियों में कूड़ा-करकट तथा पालीथिन आदि न डालें तथा इसी के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो शहर के नाले नदी मे गिरते है उसमे पालिथिन एवं कुड़ा-करकट न डाले। पालिथिन का प्रयोग कूड़ा-करकट फेकने में न करे।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो नाले नदी में गिर रहे है उसका मौके पर जाकर उसका निरीक्षण करे तथा उसका समाधान निकाले, तथा नालों मे जाली लगाने हेतु निर्देशित किए। नगर पालिका के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों में जो पालिथिन इक्टठा हो उसे भी निकालना सुनिश्चित करंे।
इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक/आमजन तथा स्वंय सेवी संस्थाएं तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह तथा भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, जागो यूवा सस्थान के विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, गांधी गिरी टीम के विवेक पाण्डेय, योग मंच कुवंर सिंह उद्यान के देव विजय यादव, आईएमए के अध्यक्ष, डा0 अशोक सिंह, डा0 विनय यादव, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सहजानन्द राय तथा अन्य सभी स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान मंे अपना श्रमदान कर रही है। तथा स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेन्स भी अपने टीम के साथ उपस्थित थी, जो जरूरतमंद का प्रथम उपचार करती है।
उन्होने ने जनपद वासियों से अपील किया कि इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, हो सके तो महिलाएं भी तमसा नदी की सफाई अभियान में आगे आवे। उन्होने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि तमसा नदी को साफ-सुथरा रखें। उन्होने तमसा नदी के सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले सभी लोगों के हौसले को अफजाई भी किया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया। कल दिनांक 11 जून 2018 को तमसा सफाई अभियान का नौवा दिन मोहटी घाट से सुबह 6.00 बजे से शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन, जागो यूवा संस्थान, भारत रक्षा दल, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति, गांधी गिरी टीम, योग मंच कुवंर सिंह उद्यान की टीम, आईएमए, डा0 स्वास्ती सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानु, अनिल राय, सुनिल राय, सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/संगठनो के सदस्यगण तथा आमजनता उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment