.

जीयनपुर ::बारिश से खुले आसमान के नीचे रखे गेहूं के बोरे भींगे

सगड़ी/आजमगढ़:: जनपद में गेहूं भडारण की स्थिति संतोषजनक नही होने और सरकार के बेहतर समर्थन मूल्य के कारण जीयनपुर गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से खरीदे गए लगभग 2000 बोरिया खुले आसमान के नीचे होने कारण शुक्रवार को देर शाम आयी बरसात में भींग गए। जिसकी मुख्य वजह ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही से दुलाई नहीं हो पा रही है और किसानों से भी गेहूँ खरीदने में लापरवाही बरती जा रही है। वही केंद्र प्रभारी मार्केटिंग इस्पेक्टर जाहिद कमाल पाशा ने बताया कि ठेकेदार लेबर और ढूलाई के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। जिससे खरीदा हुआ गेहूँ खुले आसमान के नीच पड़ा है। और ढुलाई नहीं हो पा रही है। इस साल उम्मीद से ज्यादा किसान जीयनपुर गेहूं क्रय केंद्र पर ला कर बेच रहे हैं। लेकिन संसाधन के अभाव में केंद्र पर गेहूं की गाड़ियां की लंबी कतारें लग गई हैं। इसके लिए कई बार जिलाधिकारी और भंडारण केंद्र के अधिकारियों को लिखा गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है क्योंकि जिले का गोदाम भर गया है। जिससे किसान के साथ साथ गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी व कर्मचारी भी परेशान हैं। उन्हें देर रात तक कार्य करना पड़ता है जिससे आए दिन किसानों से नोकझोंक भी होती रहती है। उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है गेहू की बोरियों को प्लास्टिक के तिरपाल लगाकर बरसात से बाहर रखी हुई। गेहू की बोरी को बचाया जा रहा है अगर बरसात अत्यधिक हुई तो समस्या गंभीर हो सकती है और प्रशासन के लोग आँखे मुदे पड़े है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment