आजमगढ़:: आल इण्डिया डॉ. अम्बेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को डॉ. अम्बेडकर छात्रावास को 10 जून तक खाली कराये जाने से समाज कल्याण विभाग के आदेश का विरोध करते हुए छात्रावास की छात्राओं व छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और आदेश वापस लेने की माँग की। विद्यार्थियों का कहना है कि विभाग द्वारा उनसे परामर्श नहीं किया गया जबकि उनकी शिक्षा कोर्स अभी शेष है। इस आदेश से व मानसिक रूप से उत्पीड़ित हो रहे है। इस मौके पर डॉ. गीतांजलि, भीमसेन, विक्की, अंजली, अर्चना, सुमन, कंचन, रागिनी, रामायन आदि अनेक छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment