आजमगढ़ :: शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में शनिवार की भोर में विद्युत शार्ट सर्किट से मोबिल,मोटर पार्ट्स गोदाम सहित मकान में भीषण आग लग गई। गोदाम के ऊपरी मंजिल पर रह रहे गृहस्वामी सहित पूरा परिवार जान बचा कर किसी तरह सुरक्षित निकले । घनी आबादी के बीच आग की विकराल लपटों से हड़कंप मचा रहा। परिजनों में चीख-पुकार मची रही। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर लगभग चार घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक गृहस्थी के सामान सहित लाखों का माल जल कर खाक हो चुका था। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के पोस्ट आफिस के पीछे जाने वाली गली में गौरव अग्रवाल पुत्र कृष्णमोहन अग्रवाल की पूजा इंटरप्राइजेज फर्म नाम से मोटर पार्ट्स की दुकान है। बगल में ही दो मंजिले भवन के नीचे गोदाम है। गोदाम के ऊपरी मंजिल पर गौरव अग्रवाल परिवार सहित रहते हैं। शुक्रवार की शाम को फाल्ट के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। सुबह लगभग चार बजे विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम के अंदर आंगन से आग की लपटों से ऊपरी के मकान में धुआं भर गया। धुएं से दम घुटने पर मकान में सो रहे गौरव अग्रवाल व उसकी पत्नी और माता-पिता की चीख-पुकार से बगल के लोग दौड़ पड़े। गौरव अग्रवाल ने जान जोखिम में डाल कर एक-एक कर पूरे परिवार को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निशमन विभाग को सूचना देते हुए पड़ोसी अपने-अपने घरों का समरसेबल चालू कर आग बुझाने में जुट गए। मगर बेकाबू होती आग की लपटों से ऊपर मकान में भी आग लग गई। लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंचे। बेकाबू होती जा रही आग से घंटों जूझते रहे। दो टैंकर के बाद पानी समाप्त हो जाने पर आग और भभक उठी। जब तक दूसरे ट्रैंकर से पानी लाया जाता,तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। लगभग चार घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग के चपेट में आने से गोदाम में रखा मोबिल,मोटर पार्ट्स,एक मोपेड और मकान में बेड,टीवी,फ्रीज सहित घरेलू सामान जल कर राख हो गए। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि गोदाम में मोबिल का अवैध रूप से भंडारण किया गया था। मोबिल की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया था। आग के चपेट में आने से लाखों की क्षति होने का अनुमान है।
Blogger Comment
Facebook Comment