.

सिद्धार्थ सिंह ने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी में 2039 वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया

आजमगढ़:: आजमगढ़ जिले के तरवां ब्लाक के तरवां महाराजपुर गांव के युवक सिध्दार्थ सिंह ने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी की परीक्षा में देश में 2039 रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद सिध्दार्थ के माता-पिता तो खुश ही है पूरे इलाके में खुशी की लहर व्याप्त है। सिद्धार्थ का सपना है आईआईटी की पढ़ाई के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना। पहली बार मे आईआईटी में अच्छी रैंक हासिल करने के बाद सिद्धार्थ का भी आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।
बता दे कि आईआईटी की पहली परीक्षा में लगभग 12 लाख परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे जिसमें 2 लाख 35 हजार चयनित हुए। मुख्य परीक्षा में कुल 25 हजार लोगो को प्रवेश मिला है जिसमे सिद्धार्थ को 2039 रैंक मिली है। सिद्धार्थ बचपन से ही काफी होनहार है। प्रारंभिक शिक्षा आजमगढ़ शहर के ज्योति निकेतन स्कूल से शुरू हुई। वर्ष 2016 में सिद्धार्थ ने आईसीएससी बोर्ड में 97फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद भारत सरकार की रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में पूरे देश मे 34वीं रैंक प्राप्त किया। इसके बाद राजस्थान के कोटा की अग्रणी कोचिंग संस्था रिजोनेन्स ने सिद्धार्थ को उनके घर से बहुत आग्रह कर अपने संस्था में प्रवेश दिलाया। सिद्धार्थ ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कोटा के भगत सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल कोटा में की और साथ में आईआईटी की तैयारी भी शुरू कर दी। वर्ष 2018 में सिद्धार्थ ने जहां 90 फीसदी अंक पाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की वही प्रथम प्रयास में ही आईआईटी में 2039 रैंक हासिल किया। इन दोनों उपलब्धि के बाद पुरे गांव में खुशी की लहर व्याप्त है सिद्धार्थ के पिता प्रभाकर सिंह तरवा ही नही जिले के जाने माने समाजसेवी है व चौरी बेलहा महाविद्यालय के प्रबंधक है और राज्यसभा सदस्य ठाकुर अमर सिंह के काफी करीबी है। उनकी माता श्रीमती अनीता सिंह सामान्य गृहणी है। सिद्धार्थ की दो बहन शिप्रा और वैशाली है। शिप्रा की शादी हो चुकी है। सिद्धार्थ अपनी सफलता का मुख्य श्रेय अपने माता-पिता को देते है और साथ ही गुरुजनों को भी देते है जिनके मार्गदर्शन से उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ। जिन्होंने कदम-कदम पर उनको अपेक्षित सहयोग दिया। सिद्धार्थ का सपना है वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में आकर देश और जनता की सेवा ईमानदारी से करें। खुशी व्यक्त करने वालों में वकील सिंह, अनिल सिंह, कामेश्वर सिंह, ओमप्रकाश, रामनयन, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रवीण सिंह, राजेश, अशोक सिंह, आलोक, संजय, यशवंत, अनिल, रविन्द्र सहित अन्य लोग थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment