.

अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

आजमगढ़:: अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अपर आयुक्त बसंत राम प्रजापति, बालकृष्ण प्रजापति व जिलाध्यक्ष जयजय राम प्रजापति एडवोकेट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जय जय राम प्रजापति ने किया।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बसंत राम प्रजापति ने कहाकि समाज में जिंदा रहना है तो समाज में चलना पड़ेगा तब आपकी समाज में पहचान बनेगी। महासंघ प्रजापति समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है। उन्होने कहाकि शिक्षित होने के साथ सामाजिक व राजनैतिक भागादारी भी लेनी चाहिए। क्योंकि समाज में हर प्रकार का तबका निवास करता है। उन्होने कहाकि वर्तमान जिलाध्यक्ष जय जय राम प्रजापति संघ को जागरूक करने के लिए प्रयासरत् है। हम लोगों को उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। 
महासंघ के सरंक्षक व विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण प्रजापति ने कहाकि बहुत दिनों के बाद हमें एक ऐसा जिलाध्यक्ष मिला है जो बहुत मजबूती के साथ प्रजापति समाज को एकजुट रखने का काम कर रहे है। संघ के महामंत्री बांकेलाल प्रजापति ने कहाकि हम सभी प्रजापति समाज के लोग जिलाध्यक्ष जय जय राम प्रजापति के साथ मेहनत, ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा के साथ जुड़े। जिससे प्रजापति समाज मजबूत हो सकें।
जिलाध्यक्ष जय जय राम प्रजापति ने कहाकि आप सभी आगन्तुकों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है। मैं भविष्य में भी आप लोगों से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करता हूँ। महासंघ आप सबका है इसे मजबूत करने के लिए भारी संख्या में आप लोग जुड़े। आपकी समस्याओं का निराकरण करना ही महांसघ की प्राथमिकता रहेगी।
इस मौके पर हरिराम प्रजापति, सियाराम प्रजापति, इंजी जय राम प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, रूदल प्रजापति, रामप्रकाश प्रजापति, एकादशी प्रजापति, उपेन्द्र प्रजापति, हरिनन्द प्रजापति, ओम प्रजापति, निशांत प्रजापति, जय प्रकाश नरायन, सुरेश प्र्रजापति, इन्द्रासन प्रजापति, माता प्रसाद, जय प्रकाश नरायन प्रजापति, मनोहर प्रजापति, रामानन्द प्रजापति, दीपक प्रजापति, संतोष प्रजापति, अनिल प्रजापति, लालचंद प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment