.

विधायक आलम बदी ने तमसा सफाई में शामिल हो आमजन को दी बधाई

महा सफाई अभियान का दूसरा चरण शुरू , नदी किनारे होगा वृक्षारोपण
आजमगढ़ 24 जून 2018-- विधायक आलमबदी निजामाबाद व जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान के बाइसवां दिन की शुरूआत मड़या (गरूण होटल के पीछे) घाट का प्रातः 6.00 बजे किया गया। उक्त महा सफाई अभियान में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रह कर श्रमदान किए। इस तमसा महासफाई अभियान में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह ने उपस्थित होकर श्रमदान किए।
इस अवसर पर विधायक आलबदी निजामाबाद ने कहा कि हम सभी को जाति, धर्म, समुदाय से उपर उठकर तमसा महा सफाई अभियान में आगे आना चाहिए। उन्होने जिलाधिकारी व स्वंयसेवी संस्थाओं/आम जनता को तमसा महा सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए बधाई दिया, और कहा कि यह पुनीत कार्य है।
जिलाधिकारी ने होटल राजमहल के पास मछली के व्यपारियों से वहां फेंके जाने वाले थर्मोकोल को लेकर बातचीत किया । उन्होने कहा कि थर्मोकोल को इधर-उधर न फेके तथा उसको न जलाये। थर्मोकोल को एक जगह एकत्रित करे उसे नगरपालिका की टीम आकर ले जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि तमसा महा सफाई अभियान का दुसरा चरण शुरू किया जा रहा है जिसमें तमसा नदी के किनारे वृक्षारोपण किया जायेगा। जिलाधिकारी व विधायक आलमबी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किए जाने हेतु मड़या (गरूण होटल के पीछे) घाट पर गड्ढ़े खोदा गया।
सिधारी हनुमान मन्दिर के कैम्पस में शौचालय के आवश्यकता के बारे में लोगो द्वारा बताया गया जिस पर जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए शौचालय बनाने हेतु आश्वासन दिया। इसी के साथ कदम घाट पर नाला धर्मो पर लोगों द्वारा अतिक्रमण की बात बतायी गयी तथा जांच की मांग की गयी इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, जागो यूवा संस्थान के विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के अनुराग सिंह, अभिभावक संघ के गोविन्द दूबे, तमास बचाओ के डज्ञ0 सुजीत भुषण, अनिल राय, मणिन्दर सिंह, अरविन्द चित्रांश, उमेश सिंह, डाॅ0 डीडी सिंह, आलोक सिंह, विजेन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार ंिसंह, डा0 अजीत पाण्डेय, डा0 प्रवेश सिंह, सुजीत कुमार वरनवाल, नन्द कुमार बरनवाल, मनोज कुमार त्रिपाठी, डा0 भक्त वात्सल, मु0 अफजल, प्रविण कुमार गौड़, डा0 धीरज श्रीवास्तव, महीष कृष्ण, डा0 अखिलेश चन्द, सि़द्धार्थ सिंह, मुखराम निषाद, सुनीलदत्त विश्वकर्मा, इन्द्रासन सिंह, डा0 किशोर ंिसह, अरविन्द अग्रवाल, पुरूषोत्म ंिसह, तथा उक्त स्वंयसेवी संस्थाओं की टीम तथा सीपी यादव गुलाब चैरसिया ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान मंे अपना श्रमदान कर रही है।
इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई अभियान में नारी शक्ति संस्थान के डा0 डीपी तिवारी, महिला मण्डल की पूनम सिंह, सुमन सिंह, इनरव्हील क्लब की डाॅ0 अल्का सिंह तथा सुमन ंिसह, डा0 गीता ंिसह, डा0 माधुरी सिंह, बिभा गोयल, मधुमिता बनर्जी, अनिता साइलस, स्नेहलता राय, प्रज्ञा ंिसह, सारिक आजमी द्वारा उपस्थित होकर तमसा महा सफाई अभियान में अपना श्रमदान किया गया।
कल दिनांक 25 जून 2018 को मड़या स्थित होटल राज महल के आस-पास के एरिया की सफाई प्रातः 6.00 बजे से किया जायेगा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment