आजमगढ़। दिन-रविवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। दूसरे दिन की इस कार्यशाला की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी एवं कार्यशाला प्रशिक्षक डी.पी.एस. स्कूल, वाराणसी, के प्रधानाचार्य श्री मुकेश शेलट के साथ दीप प्रज्ज्वलन करके हुई। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती कुमुद चतुर्वेदी ने कार्यशाला प्रशिक्षक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अध्यापकों की इस कार्यशाला में अधिगत के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला गया। उन्होनें बताया कि आधुनिक परिवेश में नई-नई तकनीकियों द्वारा अधिगत के विभिन्न तरीकों के माध्यम से शिक्षण विधियों को रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक बनाया जा सकता है। आज के परिवेश में विद्यालय, शिक्षक और अनुशासन के गिरते हुए ग्राफ पर भी उन्होनें चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि किस प्रकार आप बच्चों को उनके क्रियात्मक गतिविधियों द्वारा अनुशासन एवं उनके लक्ष्य के प्रति जागृत किया जाए। कार्यशाला के दूसरे दिन के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने इस कार्यशाला की महत्ता को बताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला द्वारा शिक्षकों की शिक्षण तकनीकियाँ और अद्यतन होगी तथा कक्षाओं अनुशासन एवं शिक्षण में सुगमता होगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि प्रत्येक प्रश्न में खुद ही उत्तर छिपा रहता है। अतः हम सबको बच्चों के प्रश्नों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment