.

झारखंड में महिला कलाकारों से दुष्कर्म,आजमगढ़ के कलाकार आक्रोशित

आजमगढ़ :: हुनर संस्थान आज़मगढ़ की एक आवश्यक बैठक रैदोपुर स्थित संस्थान कार्यालय पर संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खूटी झारखंड में 5 महिला कलाकारों से हुई रेप की घटना और आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नही होने पर गहरा रोष प्रकट किया गया। रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने कहा कि यह घटना आम जनमानस को झकझोर देने वाली है । कलाकार समाज के लिए जीता व मरता है। लोगो के मनोरंजन के लिए कलाकार, सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए कलाकार, भीड़ जुटाने के लिए कलाकार, समाज मे जागरूकता फैलाने के लिए कलाकार लेकिन कलाकारो की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही , उनके इलाज के लिए कोई सुविधा नही। आखिर समाज के लिए इतना कुछ करने के बाद भी कलाकार क्यो असहाय है। हमारी भारत सरकार और झारखंड सरकार से मांग है कि तुरंत असली आरोपियों की गिरफ्तारी हो , पीड़ित महिला कलाकारो को न्याय मिले और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। क्यो की अगर महिला कलाकारो को न्याय नही मिला तो सबका भरोसा सरकार से उठ जाएगा और पूरे देश के कलाकार सड़क पर होंगे, जिसकी जबाबदेही सरकार में बैठे लोगों की होगी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में मनोज यादव ने कहा कि ये लडाई सिर्फ झारखंड के कलाकारो की नही बल्कि पूरे देश के कलाकारों के मान सम्मान की है। दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। बैठक में गौरव मौर्य, हेमंत श्रीवास्तव, सत्यम शर्मा , कमलेश सोनकर, शशि सोनकर, काजल सिंह, करिश्मा सिंह, शिवांगी, नेहा वर्मा, अनु वर्मा, प्रियंका प्रजापति, सावन प्रजापति, कौशल , सौरभ, ईशा, मन्टू कुमार, जानवी श्रीवास्तव, वर्षा मौर्य सहित सभी कलाकार उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment