आजमगढ़ 23 जून 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान के एक्कीसवां दिन की शुरूआत गौरी शंकर घाट से आगे प्रातः 6.00 बजे किया गया। उक्त महा सफाई अभियान में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रह कर श्रमदान किए। इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, जागो यूवा संस्थान के विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के अनुराग सिंह, अनिल राय, मणिन्दर सिंह, अरविन्द चित्रांश, उमेश सिंह, डाॅ0 डीडी सिंह, डाॅ0 डीपी तिवारी, आलोक सिंह तथा उक्त स्वंयसेवी संस्थाओं की टीम तथा सीपी यादव गुलाब चैरसिया ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान में अपना श्रमदान कर रही है। इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई अभियान में महिला मण्डल की पूनम सिंह, सुमन सिंह, इनरव्हील क्लब की डाॅ0 अल्का सिंह द्वारा उपस्थित होकर तमसा महा सफाई अभियान में अपना श्रमदान किया गया। कल दिनांक 24 जून 2018 को मड़या (गरूण होटल के पीछे) घाट पर एकत्रित होकर लोगों के स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया जायेगा तथा इसी के साथ-साथ वृक्षारोपण हेतु श्रमदान किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment