आजमगढ़ 23 जून 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट भवन के पास नवीन आपूर्तित अनुपूरक पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाएं, 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को विनिंग फुड, नमकीन दलिया, मीठी दलिया तथा प्री मिक्स लड्डु वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पुष्टाहार वितरण का उद्देश्य है कि 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति मे सुधार लाना, बच्चों मे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास की नीव डालना तथा मृत्यु दर के पोषण और स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की दर कम करना है। उन्होने कहा कि महिलाएं एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन की गोली का सेवन करें और स्वयं को एनीमिया से बचायंे। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment