आजमगढ़ :: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में रोडवेज स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर शनिवार को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहाकि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान शिक्षाविद, चिन्तक ,भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी देशभक्त थे । उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को अपना प्रथम लक्ष्य रखा था।जम्मू कश्मीर की समस्यात्मक परिस्थितियों से आहत डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था एक देश मे दो निशान, दो प्रधान ,दो विधान नहीं चलेगा ।वे कहते थे राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही देश के सुनहरे भविष्य की नीव रखी जा सकती हैं।उन्होंने जम्मू कश्मीर वासियों से वादा किया था मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराउंगा या इस प्रयास मे अपने प्राणों की आहुति दे दुंगा।इसी प्रयास मे उन्हे बिना परमिट जम्मू कश्मीर मे प्रवेश करने के लिए तत्कालीन शेख अब्दुल्ला सरकार ने मइ 1953 मे गिरफ्तार कर लिया और 23 जून 1953को रहस्यमयी परिस्थितियों वे शहीद हो गये। हम भाजपा के कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से अन्तयोदय के लक्ष्य को प्राप्त करने व भारत माता के गौरव को और बढाने का निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। गोष्ठी को रामाधीन सिंह, माला द्विवेदी, माहेश्वरी कान्त पान्डेय ,बाबू राम बिन्द डा. श्याम नरायन सिंह ,सीता चौहान सचिदानन्द सिंह व कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया संचालन महामंत्री ध्रुव सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री रामपाल सिंह ,रविशंकर तिवारी, विनोद उपाध्याय, पवन सिंह,जयप्रकाश जयसवाल विकास पान्डेय नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ,डा.महेंद्र नाथ श्रीवास्तव ,धनन्नजय राय ,राजेश सिंह ,हरबंश मिश्रा ,विवेक निषाद वरुणा राय ,अवनीश चतुर्वेदी, शैलेंद्र अग्रवाल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment