.

दुर्वासा धाम पर भी भारत रक्ष दल इकाई ने शुरू किया तमसा सफाई अभियान

फुलपुर-आजमगढ़ 23 जून 2018।::शहर  में चल रहे तमसा सफाई अभियान से प्रेरित होकर भारत रक्षा दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दुर्वासा धाम पर भी तमसा नदी की साफ-सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया। 22 जून से प्रारम्भ हुआ यह अभियान एक सप्ताह निरन्तर चलेगा की जानकारी देते हुए भारत रक्षा दल के सरंक्षक पूर्व प्राचार्य ज्वाला प्रसाद राय ने बताया कि तमसा की सफाई के लिए जब हमने अपने सहयोगियों से चर्चा किया तो सभी बड़े खुश हो सुबह 5 बजे ही नदी में उतर गये और नदी से कूड़ा-कचरा निकाल सफाई का आज दूसर दिन भी लोग जुड़ रहे है। यहां भी कारवां बढ़ रहा है अच्छा काम होगा।
इस अभियान में प्रमुख रूप् से बलराम तिवारी, कमर अली, सुनील कुमार, योगेन्द्र राय, चमन, गोरखनाथ, रामबचन, दिनेश यादव, आशुतोश, साधारण किषुन, शुभम, लालसा गिरी, जलालुद्दीन अंसारी, मु0 शाहिद आदि ने भागीदारी निभाया है। यहां भी नये पुल के नीचे सेतु निगम द्वारा बोल्डर छोड़ दिया गया है, जिससे नदी का प्रवाह रूक गया है, उसे हटवाने के लिए जे.सी.बी. मशीन की आवश्यकता है यह व्यवस्था प्रशासन को करनी होगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment