आजमगढ़। दिनांक-23 जून, दिन-शनिवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने डी.पी.एस. स्कूल, वाराणसी से आई हुई श्रीमती रोली मनखंड एवं मोनालिसा श्रीवास्तव के साथ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण-अभिरुचि एवं शिक्षण विधियों को आधुनिकतम तकनीकियों द्वारा रुचिकर एवं सरल बनाना था। कार्यशाला दो वर्गों में आयोजित की गई थी। प्रथम वर्ग में प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षिकाएं एवं द्वितीय वर्ग के सभी माध्यमिक स्तर के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जहाँ प्रथम वर्ग की कार्यशाला में फोनेटिक्स (वर्णाें की ध्वनियों पर) जोर दिया गया। कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती मोनालिसा श्रीवास्तव ने बताया कि किस प्रकार हम शिक्षण-विधि को रुचिकर बनाकर बच्चों को कहानी और खेल के माध्यम से पढ़ाई के प्रति आकर्षित कर सकते हैं। वहीं द्वितीय वर्ग की कार्यशाला में श्रीमती रोली मनखंड ने संप्रेषण को प्राथमिकता देते हुए गणित एवं तर्कशक्ति के माध्यम से अध्यापकों की नई-नई शिक्षण-विधियों एवं तकनीकियों से परिचित कराया। कार्यशाला के प्रथम दिवस के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय समय-समय पर करता है, जिसमें अध्यापक अपने विषय एवं ज्ञान पर मजबूती से पकड़ बनाने के साथ-साथ आधुनिकतम एवं रुचिकर शिक्षण तकनीकियों से परिचित हो। शिक्षिका अंशिका अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, हेड मिस्टेªस श्रीमती सपना सिंह एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment