आजमगढ़ 16 जून 2018 -- जिलधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के दिशा-निर्देशन में स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा सफाई अभियान की शुरूवात चैदहवां दिन नरौली पुल के आगे सेेे प्रातः 6.00 बजे किया गया। इस अवसर पर ंनायब तसहीलदार सदर अखिलेश कुमार उपस्थित होकर तमसा सफाई अभियान मे निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान किए। नायब तसहीलदार सदर अखिलेश कुमार ने कहा कि हमलोगों को तसमा नदी की सफाई अच्छे से करना है। तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का सहयोग बढ़-चढ़कर मिल रहा। प्रतिदिन जनता तमसा नदी की सफाई अभियान से जुड़ कर अपना श्रमदान निःस्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ की जनता तमसा सफाई अभियान में आगे आ रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेन्स भी तमसा सफाई में लगे लोगों के कटने पर उसके ईलाज हेतु लगायी गयी है। उन्होने कहा कि नदियों में कूड़ा-करकट तथा पालीथिन आदि न डालें तथा इसी के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो शहर के नाले नदी मे गिरते है उसमे पालिथिन एवं कुड़ा-करकट न डाले। पालिथिन का प्रयोग कूड़ा-करकट फेकने में न करे। इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह तथा भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, जागो यूवा सस्थान के विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, योग मंच कुवंर सिंह उद्यान के देव विजय यादव, प्रहलाद निषाद, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह, अनिल राय तथा मनोज त्रिपाठी, सुनील राय, सुरज जायसवाल, राकेश गांधी, सोनू तिवारी, मणिन्दर, डा0 डीडी सिंह, सीपी यादव, स्टेडियम के बैण्डमिन्टन टीम के खिलाड़ी अन्य सभी स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान मंे अपना श्रमदान कर रही है। इस अवसर पर महिला मण्डल के पुनम सिंह, सुमन सिंह, अल्का सिंह, वन्दना सिंह, अर्चना बरनवाल, सन्तोष यादव, उमेश सिंह तथा नारीशक्ति, योगमंच की महिलाआंे में आशा सिंह, शोभा निषाद, मंशा, शकुन्तला ने तमसा सफाई अभियान मंे निःस्वार्थ भाव से श्रमदान किए। इसी के साथ-साथ 5 छोटे बच्चों ने भी तमसा सफाई अभियान में लोगों को पानी पिला कर अपने आप को तमसा महा सफाई अभियान से जोड़ा। उन्होने लोगो से अपील किया है कि वे तमसा महा सफाई अभियान में शामिल होकर अपना श्रमदान करे तथा महा सफाई अभियान को सफल बनावें। आप लोग अपने साथ कम से कम एक व्यक्ति को जोड़े तथा उनको साथ लाये तथा तसमा सफाई अभियान में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी करें। कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि तमसा नदी को साफ-सुथरा रखें। उन्होने तमसा नदी के सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले सभी लोगों के हौसले को अफजाई भी किया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया। कल दिनांक 17 जून 2018 को तमसा सफाई अभियान का पन्द्रहवां दिन गाँधी आश्रम (ठण्डी सड़क) के सामने हड़हा बाबा मन्दिर के पास से सुबह 6.00 बजे से शुरू किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment