.

सीसीटीवी की निगरानी में 22 केंद्रों पर भारी सुरक्षा में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

आजमगढ़। पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एड़ीचोटी का जोर लगाकर अपनी तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए एसपी रविशंकर छवि ने जहां एसपीसिटी सुभाषचंद्र गंगवार को नोडल अधिकारी बनाया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी भरकम फोर्स तैनात किया जाएगा। परीक्षा वाले दिन अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से दो घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले ही गेट को बंद करा दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान हल्के कपडे , चप्पल या बिना हील का सैंडल पहनने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपीसिटी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि 22 केंद्रों पर आयोजित होने वाली यह पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में संपन्न होगी। परीक्षा के दौरान महिला और पुरुष अभ्यर्थी कोई भी लिखित सामाग्री, कागज का टुकड़ा, रेखा गणित, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, लेखन पैड, पेनड्राइव, इरेजर, व्हाइटनर, लागटेबल, इलेक्ट्रानिक पेन, मोबाइल आदि लेकर नहीं आएगा। डिजिटल घड़ी तक नहीं पहनकर आनी है। परीक्षा के लिए नीला एवं काला बाल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति होगी। सभी प्रकार के गहने जैसे अंगूठी, बालियां, नाकपीन, चेन, हार, लटकन, बैज, ब्रोच, वालेटर, गूगल्स, हैंडबेग, बेल्ट आदि सामान नहीं पहनकर आना है। इसके अलावा खाने पीने वाली पैक की हुए सामान, पानी की बोतल, कलाई घड़ी आदि भी पहनकर नहीं आना है। ऐसे लोगों को प्रवेश करते समय ही निकाल देना होगा। एसपीसिटी ने बताया कि 18 और 19 को होने वाली परीक्षा को संपन्न कराने के लिए छह एसडीएम, सात सीओ, 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 30 निरीक्षक, 85 उपनिरीक्षक, पांच महिला उपनिरीक्षक, 12 मुख्य आरक्षी, 200 आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment