.

शनिवार को ईद! पूर्व संध्या पर बाजार रहे गुलजार,हवा में घुलने लगी सेवईयों की खुश्बू

आजमगढ़। शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज के बाद ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। औरते, बच्चे, नौजवान और पुरुष बाजारों में पहुंच ईद की तैयारी के मद्देनजर सेवई, जूता, चप्पल, इत्र और रेडिमेड कपड़ों जमकर खरीदारी की। ईद को लेकर मुसलिम समुदाय में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अलविदा जुमा नमाज के बाद शाम को बाजारों में रौनक बढ़ गई। भीड़ का आलम यह था कि नगर के पुरानी कोतवाली से तकिया पार करने में दस से बीस मिनट का समय लग जा रहा था।
मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र तकिया में सेवई, कपड़ा, जूता, चप्पल, टोपी, इत्र आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। सेवई जहां 45 रुपये से 60 रुपये तक बिक रही है। वहीं रेडिमेड कुर्ता-पाजामा 600 से 800 रुपये तक, टोपी 20 रुपये से लेकर सौ रुपये तक बिकी। उधर इत्र के शौकीनों की भीड़ इत्र की दुकानों पर देखने को मिली। इसी प्रकार ग्रामीण इलाकों में मुबारकपुर में ईद को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। महंगाई के बावजूद बाजारों में खरीददारों की कमी नहीं दिखाई पड़ रही है। उधर ईद पर्व की तैयारियां फुलपुर कसबे में पूरे शबाब पर हैं। ईद की पूर्व संध्या पर मुसलिम बाहुल्य इलाकों में सेवईयों की खुश्बू अभी से आना शुरू हो गई हैं। इसी प्रकार अंबारी, सरायमीर, लाहीडीह, पवई, मुबारकपुर, बिलरियागंज, निजामाबाद, मित्तूपुर, शिवली आदि स्थानों पर देखने को मिल रहा है।प्रशासन भी ईद-उल-फितर को सकुशल उत्साह पूर्वक संपन्न कराने के लिए ईदगाह आदि स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment