.

शाही पुल तक तमसा की हुई सफाई,जेसीबी से हटाया गया कचरा

आजमगढ। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में बुधवार को तमसा सफाई अभियान की शुरूवात ग्यारहवां दिन शाही पुल से से नदी के किनारे से प्रात: 6.00 बजे किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह उपस्थित होकर तमसा सफाई अभियान में नि:स्वार्थ भाव से श्रमदान किए। नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार उपस्थित होकर तमसा सफाई अभियान मे नि:स्वार्थ भाव से अपना योगदान किए। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा कि तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का सहोग बढ़-चढ़कर मिल रहा। प्रतिदिन जनता तमसा नदी की सफाई अभियान से जुड़ कर अपना श्रमदान नि:स्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ की जनता तमसा सफाई अभियान में आगे आ रही है। उन्होने बताया कि साही पूल के नीचे बहुत गन्दगी थी, जिसे जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेन्स भी तमसा सफाई में लगे लोगों के घायल होने पर उसके ईलाज हेतु लगायी गयी है। उन्होने कहा कि नदियों में कूड़ा-करकट तथा पालीथिन आदि न डालें तथा इसी के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो शहर के नाले नदी मे गिरते है उसमे पालिथिन एवं कुड़ा-करकट न डाले। पालिथिन का प्रयोग कूड़ा-करकट फेकने में न करे। इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में जनपद के संभ्रांत नागरिक/आमजन तथा स्वंय सेवी संस्थाएं तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। तमसा नदी की सफाई में प्रवीण सिंह,हरिकेश विक्रम,विनित सिंह,एसके सत्येन, देव विजय यादव,केन्द्रीय उपभोगता सहकारी संघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह सन्नी,अनिल राय,नित्यानन्द मिश्रा,शरद तिवारी, मनोज त्रिपाठी,अम्बुज राय,संदीप सिंह सौरभ, गोविन्द दूबे तथा अन्य सभी स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान नि:स्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान में अपना श्रमदान कर रही है। 14 जून को तमसा सफाई अभियान का बारहवां दिन कृष्णा कालेज से सुबह 6.00 बजे से शुरू किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment