आजमगढ:: रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के चक बंगाली पुरवे के दलित बस्ती में सोमवार को अग्निकांड के दौरान दम घुटन से छह महिलाओं की मौत हो गई थी । वही मृतको के परिजनों को वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार की शाम को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी,भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र की उपस्थिति में मृतकों के परिजनों को सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। जिसमें महेन्द्र पुत्र स्व. बालेश्वर 2 लाख, 2 लाख, 50 हजार तीन चेक, हरिओम उर्फ हरिलाल पुत्र लौहार ग्राम देऊपुर, तहसील सगड़ी को 2 लाख, राजेन्द्र पुत्र रामशब्द ग्राम नरहन, तहसील सगड़ी को 2-2 लाख का दो चेक तथा राजाराम पुत्र भग्गन राम ग्राम-बद्दोपुर तहसील सदर को 2 लाख आर्थिक सहायता के रूप में दी गयी। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा महेन्द्र पुत्र स्व. बालेश्वर ग्र-चकबंगाली को रू0 50 हजार की नकद अर्थिक सहायता के रूप में दी गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, तसहीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार शहर अखिलेश कुमार आदि प्रशानिक अमला उपस्थित रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment