मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर पेट्रोल पंप के बुधवार की शाम को मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हो गए।घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मोहन निवासी रामजी राम 70 पुत्र स्व.लंका राम अपने पुत्र मिश्री लाल 45 के साथ मोटरसाइकिल से मई खरगपुर स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर निकल रहे थे। दूसरे बाइक सवार कोतवाली देवगांव के ग्राम सफीपुर निवासी राधेश्याम 45 पुत्र रामअचल राय आजमगढ़ से लालगंज जा रहे थे की मोटरसाइकिल आमने सामने की टक्कर हो गई जिससे बाइक पर बैठे रामजी राम की मौके पर ही मौत हो गई। तथा उनके पुत्र मिश्रीलाल व दूसरी मोटरसाइकिल चालक राधेश्याम राय गंभीर रूप से घायल हो गए। घयलो को लालगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राम जी राम घर पर ही रहकर खेती.बारी का कार्य करता था परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment