बिलरियागंज/आजमगढ़:: स्थानीय बाजार के राहुल नगर में बीती रात सर्प दंश से एक बालिका की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी मनोज विश्वकर्मा की 5 वर्षिय पुत्री अर्चना नित्य की भांति रविवार को भोजन करके अपने घर के अंदर जमीन पर सोई थी। देर रात को वह अचानक जाग कर रोने लगीं ओर कुछ देर बाद बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज लेकर गए जहां सर्पदंश की आशंका व्यक्त कर डॉक्टरं ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहाँ जिला अस्पताल पहुचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजन मे कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment