आजमगढ़: ग्रीनलैड में किए गए कब्जे के मामले में प्राधिकरण व प्रशासन ने रविवार को कृष्णा कालेज को जमीन दोज करना शुरू कर दिया था । वही सोमवार को भी प्रशासन ने कार्यवाई जारी रखी। कालेज भवन को धराशायी करने के लिए तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लगाई गई। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस के साथ ही पीएसी भी मौके पर तैनात की गयी थी। इस कार्रवाई के बाद यह चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या अन्य अवैध भवनों को भी जमीदोज किया जाएगा। बता दें कि शहर के मड़या जयराम निवासी लालता यादव पुत्र पतिराज ने करीब दो दशक पूर्व बागेश्वर नगर में तमसा नदी के किनारे ग्रीन लैंड पर कब्जा कर विद्यालय बनवा लिया था। इस अवैध कब्जे के खिलाफ कुछ लोगां ने शिकायत की थी। वर्ष 2005-06 में इस मामले कार्रवाई का आदेश हुआ लेकिन किन्ही कारणों से कार्यवाई नही हो सकी। यह कार्यवाई किसी न किसी वजह से लम्बे समय से रूकी हुई थी। पिछले दिनों प्रशासन ने अवैध कब्जा हटवाने का प्रयास किया गया। निर्धारित तिथि पर अधिकारी बुलडोजर आदि लेकर मौके पर पहुंचे भी लेकिन वापस लौट गए। रविवार को प्रशासन ने जेसीबी,पोकलेन मशीन के माध्यम से स्कूल भवन को ध्वस्त कर दिया। शेष बचे भवनों को सोमवार को भी ध्वस्त करने का कार्य जारी रहा। कार्रवाई शांतिपूर्ण ढ़ंग से पूरी हुई तो प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Blogger Comment
Facebook Comment