मुबारकपुर:: आजमगढ़: : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अलीनगर मुहल्ले में शुक्रवार की रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि मां से हुई कहासुनी के चलते क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की है। परिजनों ने शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। मुबारकपुर कस्बा के अलीनगर मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र इंद्रजीत ने बीते मार्च माह में आबकारी की दुकानों के आवंटन का फार्म खरीदने के लिए अपनी मां भानमती देवी से रुपये लिए थे। ई लाटरी में जब उसका एक भी दुकान नहीं निकला तो फार्म खरीदने के लिए लगाए गए रुपये उसके डूब गए। इस बात को लेकर हेमंत का अपनी मां से एक सप्ताह पूर्व कहासुनी हुई थी। शुक्रवार की रात को बाजार से जब वह अपने घर आया तो पुन: उसी बात को लेकर मां से फिर कहासुनी हो गई। कहासुनी से क्षुब्ध होकर वह अपने कमरे में गया और रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर जब परिजनों को मिली तो उनके चीख पुकार से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शनिवार की सुबह शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। मृत हेमंत की पत्नी निशा का रो रो कर बुरा हाल है। उसके दो वर्ष की एक पुत्री व आठ माह का एक पुत्र है।
Blogger Comment
Facebook Comment