सरायमीर :आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव खासडीह के समीप शनिवार की दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने लकड़ी व्यवसाई की मोबाइल व उसके पास रखा 10 हजार रुपये नकदी लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर काफी देर तक सरायमीर व दीदारगंज थाना पुलिस सीमा विवाद को लेकर ही आपसी में उलझी हुई थी। सरायमीर थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी अशोक विश्वकर्मा पुत्र जयहिन्द व अजय गुप्त पुत्र लालसा शनिवार की दोपहर को एक बाइक पर सवार होकर लकड़ी खरीदने के लिए मार्टीनगंज की ओर जा रहे थे। रास्ते में वे खासडीह नहर के पास पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। बाइक रोकने के बाद बदमाशों ने अशोक के पास रखा 10 हजार रुपये, मोबाइल, अजय के पास रखा 4 सौ रुपये छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट के शिकार बने दोनों व्यापारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित का कहना है कि वे दीदारगंज थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गए तो उन्हें घटना स्थल सरायमीर क्षेत्र का बता कर वापस भेज दिया। सरायमीर थाने पर पहुंचने पर उन्हें दीदारगंज जाने की बात कही गई। इस तरह से पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाए एक दूसरे के थाने पर भेज रही थी। पूछे जाने पर सरायमीर थानाध्यक्ष मनोज ¨सह ने कहा कि लूट की घटना फर्जी है। उनका मोबाइल गिर गया था, जिसे गांव का एक लड़का लेकर भाग गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment