.

तेज करे अभियान,गांव मे शौचालय सुविधा से कोई वचिंत न रह जाये-आनंद प्रकाश, डीपीआरआें

सठियांव/आजमगढ़:: ब्लाक मुख्यालय सठियांव मे शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक करके सठियांव के समस्त सफाई कर्मियों को शौचालय निर्माण में सहयोग करने पर विशेष बल दिया और साथ ही सभी सफाईकर्मियों से जानकारी मांगी की उनके निजी आवास पर शौचालय का निर्माण हुआ है अथवा नही। उन्होंने निर्देश दिए की इसकी जानकारी पेरोल के निर्धारित प्रारूप पर भर कर अगले माह जून के वेतन के आहरण मे उपलब्ध कराये। बैठक मे उपस्थित सफाईकर्मियों को सम्बोधित करते हुए जिलापंचायत राज अधिकारी ने कहा कि रविवार को जिलाधिकारी शिवकांत दिवेदी जनपद के राजघाट से तमसा नदी स्वछता कार्यक्रम की शुरूआत अलसुबह पाँच बजे करेंगे जिसमे सभी पुरुष सफाईकर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने गांव मे जाकर शौचालय निर्माण तथा उसके उपयोग पर लोगों को जागरूक करें ताकि शौचालय मुक्त ओडीएफ की दिशा मे शतप्रतिशत सफलता मिल सके। सठियांव ब्लॉक के पांच राजस्व गांव को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है असमानपुर,वसरातपुर,मदारपुर,देवकली खतीब व चकफिरोजाब का नाम ओडीएफ गांव के नाम शामिल है। उन्होंने सफाईकर्मियों को निर्देश दिया कि सभी गांव मे पाँच पुरुष व पाँच महिलाओं का नाम चयन करलें उन्हें प्रतिदिन 230 रुपये की दर से पारिश्रमिक दिया जायेगा। जिसके लिए उन्हें ग्रामीणो को खुले मे शौच करने से रोकना व समझाना है। बेसलाईन सर्वे मे जिनका नाम गलत दर्ज हो गया है उसकी जांच करके अमीर अपात्रों का नाम काटकर उनके पात्र गरीब लोगों का नाम दर्ज किया जाये। इस कार्य मे किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी। गांव मे शौचालय सुविधा से कोई वचिंत न रह जाये इसलिए गांव के जो लोग शौचालय सुविधा से वचिंत है उनके शौचालय का दो गड्ढा खोदकर उसका फोटो करवा ले और प्रारुप भरकर उसकी सूचना उपलब्ध करायें उसे तत्काल 12 हजार रुपये उनके सीधे आहरित करा दी जायेगी। सफाईकर्मियों के कार्य व अभिलेख से प्रभावित होकर सराहना किये और पांच अभी लेख पँजिका साथ ले गये। बताया की यह रजिस्टर जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया जायेगा ताकि सफाईकर्मी के काम की गुणवत्ता भी जिलाधिकारी अवलोकन करले। जनपद के अन्य ब्लाकों से इस ब्लाक के रजिस्टर सही पायेंगे वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि सफाईकर्मी की शिकायत मिली तो उसे निलम्बित करने जरा भी सकोच नही करूंगा। बैठक मे सहायक विकास पंचायत अधिकारी वीरेन्द्र राय, राधेश्याम सिह, विनोद यादव, चन्द्रशेखर गुप्ता, लल्लन यादव, मुकेश, रामदरश, नन्दलाल, उमा यादव, लक्षमण प्रसाद, किरन देवी, अनिता, सुनिता, आशा, उषा,देवी, जयकेश कन्नौजिया आदि लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment