सरायमीर ::आजमगढ़:: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरां गांव में बृहस्पतिवार की रात को लगभग आठ बजे बाइक की टक्कर को लेकर बढ़ गए मामले में हिंसा के बाद शुक्रवार को तनावग्रस्त इलाके का जायजा लेने आजमगढ़ रेंज के डी आई जी विजय भूषण मौके पर पहुंचे | उन्होंने कहा की घटना में जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उनके साथ एसपी रविशंकर छवि , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एन पी सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डीआईजी ने मौके पर स्थिति का अवलोकन किया तथा शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। गौरतलब है की मामली विबाहस बढ़ जाने के बाद हुई घटना में एक पक्ष के जिसमें दस लोग तथा दुसरे पक्ष के 2 लोग घायल हो गए थे । मारपीट की सूचना मिलते ही मौके कई थानों की फोर्स के साथ एसपी ग्रामीण एन पी सिंह व सीओ फूलपुर मौके पर पहुंचे थे, अधिकारीयों ने सक्रियता से हालात को तत्काल नियंत्रित कर भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अब हालत पूरी तरह नियंत्रण में है | एस पी ग्रामीण एन पी सिंह स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है। वहीँ पीड़ित दलित समुदाय की तहरीर पर एक दर्जन नामजद दस से बारह अज्ञात लोगों के विरोध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार करने की भी खबर है। शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे डीआईजी विजय भूषण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचकर कर स्थिति का जायजा लेते हुए डीआईजी ने कहा अपराधी कोई भी व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment