.

बिजली बकाया के चलते कांशी राम आवास की कटी लाइन, चक्का जाम व प्रदर्शन

आजमगढ़:: शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित कांशीराम आवास कालोनी का बिद्युत बिल बकाया के चलते शनिवार की दोपहर मे पूरे आवास की बिजली काट दी गई। बिजली कटाने की सूचना पर आवासीय नगारिक सड़क पर उतर गये और चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व सीआें सिटी ने समझा बुझा कर चक्का जाम समाप्त कराया और 16 जून तक बिजली बकाया जमा करने की बात कही। जानकारी के अनुसार रैदोपुर स्थित कांशी राम आवास कालोनी मे निवास करने वालों का बिजली का बिल बकाया चल रहा है जो कि जमा नही किया गया है। वही आवास के लोगो का आरोप है कि बिजली का बिल मनगढ़त रूप से हजारों,लाखों रूपये भेजा जा रहा है जो हम लोग इतनी राशी भरने के योग्य नही है। जबकि बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कई बार बिजली बिल सुधार के लिए कहा था कि लेकिन कोई सुधार नही कराया। शनिवार की दोपहर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अचानक दो बजे पूरे आवास की बिजली आपिूर्ति बंद कर दिया। आवास के लोगो को जानकारी हुई की आस पास बिजली है केवल आवास का काटा गया है वह भी बिजली बिल बकाया को लेकर। नगारिकों ने एकजुट होकर सड़क पर आ गये और चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुुंचें शहर कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह,सीआें सिटी सचिदान्न ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर 15 जून तक का समय मांगा तब जाकर जाम समाप्त हुआ और देर शाम करीब सात बजे आवास की आपूर्ति बहाल की गई। वही बिजली विभाग के एसडीआें ने कहा कि 16 जून को बिजली विभाग का अभियान चलेगा। इस सबंध में पूछे जाने पर एसडीआें अजय मिश्र ने बताया कि आवास के लोगो ने लम्बे समय से बिजली का बिल नही जमा किया है बिल जमा नही करेंगे को बढ़ती ही जायेगी न। चाहे लाखों में जाये चाहे हजारों जबकि उन लोगो को कई बार कहा जा चुका है कि अगर बिजली का बिल गड़बढ़ आ रही है तो मेरे पास लाये मै उसे सुधार करता है लेकिन आज तक कोई नही आया सुधार के लिए। देखा जाये तो आवास का लगभग लाखों रूपये बकाया है लैजर के हिसाब से अगर 16 जून तक बिजली बिल जाम नही करते है तो फिर से आपूर्ति ठप कर दी जायेगी इसके लिए प्रशसान को भी अवगत कराया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment