आजमगढ़:: एसटीएफ गोरखपुर टीम ने दीदारगंज थाना अंतर्गत हुब्बीगंज बाजार के पास 3 अस्लहा तस्करों को बीती रात में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 की संख्या में अधूरे बने पिस्टल तथा उनके सामान बरामद किए गए। पुलिस ने उनका मेडिकल कराकर चालान भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शब्बीर उर्फ बबलू पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम चोरंबा जिला मुंगेर बिहार,मोहम्मद सलाह आलम जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला तथा मोहम्मद अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी पुराना चौक शाहगंज जौनपुर का रहने वाला है। यह लोग लम्बे समय से हथियार की तस्करी बिहार से करते थे। बुधवार की देर रात को मऊ से एसटीएफ गोरखपुर को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोग हथियार लेकर शाहगंज जौनपुर के लिए रवाना हुए। सूचना पर टीम उनके पीछे लग गई। टीम ने दीदारगंज पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर सक्रिय हुई दीदारगंज थाने की पुलिस ने घेरा बंदी कर हुब्बीगंज के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास अधूरे बने पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को जेल भेज दिया। इस सबंध में पूछे जाने पर एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी एसटीएफ गोरखपुर टीम ने किया है हम कुछ नही बता सकते।
Blogger Comment
Facebook Comment