.

मार्टिनगंज::स्वस्थ रहने का संदेश देने वाले खुद ही फैलाये हैं गंदगी, अस्पताल के बाहर गंदगी का ढेर

मार्टिनगंज: आजमगढ़ :: तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र जो ग्राम पंचायतों में संचालित हैं उन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उप स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से ग्राम पंचायतों के लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देने वाला विभग खुद ही गंदगी पसार कर बैठा हुआ है सफाई का नामो निशाँ नहीं है । तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 21 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं जहां एनम एवं आशा के माध्यम से स्वास्थ संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत में लोगों को दिया जाता है तथा इन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण 0 से अधिक उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को भी लगाने का निर्देश है। ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी बैठक करके स्वच्छता के बारे में जानकारी देने का निर्देश है। लेकिन स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते इन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है यहां ना तो टीकाकरण होना है और ना ही बैठक होने की स्थित है और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए शासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए लाखों रुपया आवंटित किया जाता है। लेकिन साफ सफाई होती है सिर्फ कागजों पर, साफ सफाई के नाम पर पैसे का बंदरबांट विभाग द्वारा कर लिया जाता है। उप स्वास्थ्य केंद्र सोहौली जगदीशपुर में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर एनम के रूप में सुमन देवी नियुक्त है। यहां प्रति सप्ताह टीका भी लगता है लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति यह है कि यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ। जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र बगल में प्राथमिक विद्यालय कस्तूरबा विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित है इन विद्यालयों के बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा का संदेश देने वाला उप स्वास्थ्य केंद्र खुद गंदगी से घिरा हुआ है। इस पर स्वास्थ्य विभाग मौन है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुंशी लाल पटेल का कहना है कि संज्ञान में आया है जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र की साफ.सफाई कराई जाएगी तथा वहां टीकाकरण होना एवं स्वास्थ संबंधी व्यवस्था की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment