आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के छितौना में एक सप्ताह पूर्व प्रधान के घर उसके भांजे की गोली मार कर हुई हत्या के मामले का पुलिस ने गुरुवार को विवेचना के बाद खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्रधान के नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी उसी के घर से बरामद कर लिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गांव निवासी अमित यादव उर्फ छोटू पुत्र हीरालाल की ननिहाल छितौना गांव में स्थित है। वह 31 मई को अपने मामा व प्रधान हीरालाल यादव के घर आया था। मामा के घर पर दोपहर को सो रहा था उसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में ग्राम प्रधान हीरालाल ने गांव के ही निवासी जयप्रकाश यादव, शिव प्रसाद यादव पुत्रगण मेढ़ू यादव व शेर बहादुर यादव पुत्र श्रीराम यादव के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप ने गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृत अमित तमंचा लेकर अपने ननिहाल पहुंचा था। उसका 12 वर्षीय ममेरा भाई ने अमित से तमंचा लेकर उससे छेडछाड़ करने लगा। तभी अचानक तमंचे से फायर हो गया और गोली अमित के दोनों आंख के बीच में जा लगी। इससे उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड की गहन छानबीन के दौरान पुलिस को संदेह हुआ तो उसने सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश शुरू कर दी। तफ्तीश के दौरान घटना का खुलासा हो गया। आरोपित ममेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके घर से ही तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस हत्या दर्ज 302 धारा को गैर इरादतन हत्या की धारा 304 में तरमीम कर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment