.

निर्माण कार्य अगर मानक से नहीं हुए तो कठोर कार्यवाही होगी -जिलाधिकारी

आजमगढ़ 07 जून 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने निर्माण कार्याें की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष बल देते हुए कहा है कि यदि कार्य मानक के विपरीत पाये गये तो संबंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने पैक्स फेड के कार्याें पर असंतोष व्यक्त करते हुए इनके द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्याें की टीएसी से जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक में बिना सूचना दिये अधिशासी अभियन्ता की अनुपस्थिति को संज्ञान मे लेते हुए उनको कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये तथा कहा कि यदि जीआईसी जिसका निर्माण उनके द्वारा कराया गया है, यदि जुलाई तक संबंधित को हैण्डओवर नही किया गया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र संदर्भित किया जायेगा। इसी प्रकार उन्होने यूपीसीएल के निर्माण कार्याें की भी जांच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य मानक के अनुरूप न पाये जायें तो संबंधित के विरूद्ध शासन को पत्र भेजा जायेगा।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होने खाद्यान वितरण व्यवस्था मे पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि उठान/वितरण में अनियमितता पायी गयी तो संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद्यान वितरण तिथि 6,7,8,9 तथा 16,17,18,19 को अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम 2-3 दूकानो को चेक करें तथा जो कोटे की दूकान बन्द पायी जाये या निर्धारित रेट से अधिक मूल्य उपभोक्ता से लिया जा रहा है अथवा निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान वितरित किया जा रहा हो, आदि की रिपोर्ट शाम तक व्हाट्सअप पर उपलब्ध करायें, ताकि ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। उन्होने यह भी कहा कि यदि कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा कार्ड फीडिंग में हेरा-फेरी करते हुए पाया जाये तो उसके स्थान पर अन्य की तैनाती की जाये। उन्होने स्पष्ट कहा कि इस कार्य मे किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही तय है।
डीएसओ द्वारा बताया गया कि जनपद मे कुल 2191 कोटे की दुकाने हैं। जिलाधिकारी ने सभी दुकानो का सत्यापन कराने तथा वितरण, अधिकारियों की उपस्थिति में कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नोडल अधिकारी जब भी क्षेत्र मे जायें तो कोटे की दुकानों की चेकिंग अवश्य करें। उन्होने कहा कि बेहतर खाद्यान वितरण व्यवस्था शासन की प्राथमिकता है। उन्होने अप्रैल एवं मई माह के राशन वितरण की रिपोर्ट डीएसओ को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नोडल अधिकारी क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान राशन डीलर से कार्ड धारको की सूची मांगकर ग्रामीणों के सम्मुख पढ़ें।
श्री द्विवेदी नेे लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि असेवित/सेवित मजरों की सूची उपलब्ध करायें। सेतु निगम द्वारा बताया गया कि घाघर एवं हरबंशपुर में सेतु निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वृहद समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधियों के लम्बित संदर्भाें/पत्रों का निस्तारण 2 दिन के अन्दर कर दिया जाये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, सीएमओ डाॅ0 रविन्द्र कुमार, पीडी डीडी शुक्ल, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बी0के0 शर्मा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment