आजमगढ़ 07 जून 2018-- पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण के नेतृत्व में तमसा सफाई अभियान का पांचवा दिन लखराव पुल के बाद से प्रातः 6.00 बजे किया गया। तमसा सफाई अभियान के अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने भी उपस्थित होकर तमसा सफाई अभियान मे निःस्वार्थ भाव से श्रमदान किये। डीआईजी विजय भूषण ने कहा कि तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का बढ़-चढ़कर श्रमदान किये जाने की अन्य जनपदों को इससे सीख लेनी चाहिए तथा उन्होने कहा कि नदी को स्वच्छ रखना चाहिए तथा यही जीवन का मूल आधार है। नदियों में कूड़ा-करकट तथा पालीथिन आदि न डालें तथा इसी के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक/आमजन तथा स्वंय सेवी संस्थाएं तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह तथा भारत रक्षा दल के नेतृत्व में तथा अन्य सभी स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान मंे शामिल हुई। पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण ने जनपद वासियों से अपील किया कि इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। यह नदी हमारी है यदि हम इसे गन्दा करते है तो हम सभी की जिम्मेदारी भी है कि हम इसे साफ-सुथरा रखें। उन्होने तमसा नदी के सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले सभी लोगों के हौसले को अफजाई भी किया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया। कल दिनांक 8 जून 2018 को तमसा सफाई अभियान का छठवां दिन गायत्री मन्दिर से आगे सुबह 6.00 बजे से शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह, अनिल राय, एसएन सिंह, बड़े लाल, योग मंच कुंवर सिंह उद्यान, भारत रक्षा दल, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के अनुराग सिंह सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/संगठनो के सदस्यगण तथा आमजनता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment