.

मां शारदा सेवा संस्थान व युवा मंच ने तमसा की सफाई कर पौधारोपण किया

आजमगढ़: नगर के सिधारी घाट पर तमसा की सफाई करने के बाद रविवार को मां शारदा सेवा संस्थान व युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रबंधक व डीएवीपीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष अरूण सिंह लालू ने कहा कि जिलाधिकारी के पहल पर शुरू हुआ तमसा सफाई अभियान का हम स्वागत करते है। इनके प्रयास की देन है कि आज नगर के संवदेनशील लोग तमसा के घाट पर जुट रहे और सफाई अभियान को परवान चढा रहे हैं। सफाई अभियान में सहयोग देने के लिए संस्थान द्वारा भी बीतें दिनो सिधारी पुल घाट की पूरी सफाई करायी गयी थी। इसके बाद तमसा नदी का स्वरूप देखकर हम सुखद अनुभूति हुई। तमसा के तट को और सुन्दर व रमणीय बनाने के लिए इसलिए 21 पौधे रोपे गये। इस दौरान युवा मंच के अध्यक्ष किशन सिंह ने युवाआें से अपील किया सामर्थ्य के अनुसार युवा भी तमसा तट पर पौधारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य करें। जिला प्रशासन द्वारा तमसा तट की सफाई जो की गयी है वह सराहनीय हैं अब युवाओं की बारी है कि वे खुद को तमसा से जोड़ कर आजमगढ़ में जमीनी बदलाव के साक्षी बने। इस अवसर पर राजा ज्ञानेश तिवारी, कुनाल, मनोज यादव, रंजन, अटल सिंह, राममिलन मिश्रा, मनीष सिंह, अरूण यादव, बृजेश यादव, ललित तिवारी, जीवन शंकर मिश्रा, राशिद खान, राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment