आजमगढ़ 17 जून 2018 -- जिलधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के नेतृत्व में तमसा महा सफाई अभियान की शुरूवात पन्द्रहवां दिन हड़हा बाबा के मन्दिर सेेे प्रातः 6.00 बजे किया गया। उक्त महा सफाई अभियान में लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रह कर श्रमदान किए।
ंजिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि यदि अराजकतत्व हड़हा बाबा मंदिर के पास पाये जायेगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलधिकारी ने अपने तरफ से 3 बड़े डस्टबीन उपलब्ध कराये जो मंदिर के पास रहेगा, उन्होने कहा कि कुड़ा-करकट डस्टबीन में ही फेके गन्दी इधर-उधर न फेके। उन्होने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए गन्दगी पर वार, सफाई से प्यार का नारा दिया।
उन्होने कहा आज जो लोग तमसा सफाई अभियान में आये है वे अपने साथ और लोगों को जोड़े तथा उनको भी अपने साथी भी लाये। तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का सहोग बढ़-चढ़कर मिल रहा। प्रतिदिन जनता तमसा नदी की सफाई अभियान से जुड़ कर अपना श्रमदान निःस्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ की जनता तमसा सफाई अभियान में आगे आ रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेन्स भी तमसा सफाई में लगे लोगों के कटने पर उसके ईलाज हेत लगायी गयी है।
उन्होने कहा कि नदियों में कूड़ा-करकट तथा पालीथिन आदि न डालें तथा इसी के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो शहर के नाले नदी मे गिरते है उसमे पालिथिन एवं कुड़ा-करकट न डाले। पालिथिन का प्रयोग कूड़ा-करकट फेकने में न करे, तथा जहा तक हो सके पालिथिन का कम से कम प्रयोग करे समानों को लाने के लिए थैले का प्रयोग करे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र ंिसह, उप जिलाधिकारी सदर प्रकाश चन्द, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, ंनायब तसहीलदार सदर अखिलेश कुमार, डीएफओ, डीपीआरओ उपस्थित होकर तमसा महा सफाई अभियान मे निःस्वार्थ भाव से अपना श्रमदान किए। नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार ने अपने तरफ से तसला सफाई हेतु उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डु, राकेश सिंह, भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, जागो यूवा सस्थान के विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, योग मंच कुवंर सिंह उद्यान के देव विजय यादव, प्रहलाद निषाद, सन्तोष ंिसह, गिरिराज, दुर्गा प्रसाद अस्थान, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह, अभिभावक संघ के गोबिन्द दूबे, तमसा बचाओ के डा0 सुजीत भुषण, रोटरी क्लब के अशोक शुक्ला, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोशिएशन के रंजन राय, भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ के डा0 आरपी राय, मेडिकल एसोशिएसन के डा0 विनय यादव, पुरषोत्तम सिंह सभासद सिधारी, मुखराम निषाद सभासद मड़या, अनिल राय, मणिन्दर, अरविन्द चित्रांश, स्वतन्त्र गुप्ता, डा0 डीडी सिंह, डा0 राजकुमार ंिसह, सीपी यादव, गुलाब चैरसिया तथा उक्त स्वंयसेवी संस्थाओं की टीम ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान निःस्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान मंे अपना श्रमदान कर रही है।
इस अवसर पर महिला मण्डल के पुनम सिंह, सुमन सिंह, इन्रव्हील क्लब के डा0 अल्का सिंह, वन्दना सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा, तथा नारीशक्ति संस्थान के डा0 पूनम तिवारी, विजय लक्ष्मी, डीपी तिवारी, योगमंच की महिलाआंे में आशा सिंह, शोभा निषाद, कवित सिंह, विद्यावती सहित उक्त स्वंयसेवी संस्थाओं की टीम ने तमसा सफाई अभियान मंे निःस्वार्थ भाव से श्रमदान किए।
उन्होने लोगो से अपील किया है कि वे तमसा महा सफाई अभियान में शामिल होकर अपना श्रमदान करे तथा महा सफाई अभियान को सफल बनावें। आप लोग अपने साथ कम से कम दो व्यक्ति को जोड़े तथा उनको साथ लाये तथा तसमा सफाई अभियान में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी करें।
कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि तमसा नदी को साफ-सुथरा रखें। उन्होने तमसा नदी के सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले सभी लोगों के हौसले को अफजाई भी किया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया। कल दिनांक 18 जून 2018 को तमसा सफाई अभियान का सोलहवां दिन सिधारी पुल (पुराना पुल) गरूण होटल के पीछे से सुबह 6.00 बजे से शुरू किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment