रानी की सराय : आजमगढ़ : क्षेत्र के सेठवल गांव के ग्रामीण नये विद्युत उपकेन्द्र सेठवल से गांव की विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को उपकेन्द्र का घेराव कर दिया। इस दौरान जेई,एसडीओ ने आश्वासन दिया। सेठवल गांव में हाल ही में नये विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। उपकेन्द्र पर बिजली की सप्लाई तो है परन्तु केबल के द्वारा आपूर्ति किया जाना अभी बाकी है। ग्रामीणो का कहना है कि उपकेन्द्र में जिस गांव की भूमि गई हो उसी गांव को आपूर्ति न मिले तो उपकेन्द्र निर्माण का क्या औचित्य। जिस उपकेन्द्र जाफरपुर से आपूर्ति की जाती है दूरी अधिक होने से आये दिन फाल्ट होता है। ऐसे में कम से कम उपकेन्द्र के दायरे में आने वाले गांव की आपूर्ति इसी उपकेन्द्र से की जाय। मंगलवार को उपकेन्द्र पर जेई अखिलेश,एसडीओ सुधांषु सक्सेना ज्यो ही पहुचे सैकडो की संख्या में ग्रामीण जुट गये और अपनी मांग को रखा जिस पर एसडीओ ने आलाअफसरो तक बात पहुचाएं जाने का आश्वासन दिया। नेतृत्व कर रहे बब्लू राय ने कहा की जब तक आपूर्ति की मांग स्वीकार नही होगी तब तक केबल का काम बाधित रहेगा। इस दौरान मुकेश राय,सुनील, वीरेन्द्र ,बब्लू, अशोक, अनिल, मुन्ना आदि रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment