.

मुबारकपुर :: अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत,छोटा भाई बाल बाल बचा

सठियांव/शाहगढ़: आजमगढ़ :: मुबारकपुर थाना क्षेत्र कें सुराई गांव के सामने आरव ढाबा के पास मंगलवार की सुबह10 बजे साईकिल से मामी की अंन्तेष्टी में जा रहे भांजे की अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसका छोटा भाई बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहरपार गांव निवासी मृतक राजकुमार 50 पुत्र विशई राम गांव से मंगलवार को तड़के 6 बजे साईकिल से जहानागंज थाना क्षेत्र के बस्ती गांव स्थित ननिहाल में जा रहे था। उनकी मामी की मौत सोमवार की रात में हो गई थी।मंगलवार को उसके अंतिम संस्कार में दोनो भाई भाग लेन जा रहे थे। आजमगढ़ बलिया राजमार्ग पर स्थित सठियांव मे सुराई गांव के सामने आरव ढाबा के पास राजकुमार मऊ की तरफ से आ रहे अनियंत्रित वाहन के चपेटे में आ गया। आमने.सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह साईकिल सहित कई फुट उपर होते हुए सीधा बोनट पर गिरा। और वाहन के आगे का कांच पीछे आ रहे छोटे भाई की सायकिल से जा लड़ा। छोटा भाई पलट कर मौके पर पहुंचा तो देखा की उसके भाई की अंतिम सांस चल रही थी ।हास्पिटल ले जाने की तैयारी करने के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मदन पटेल ने छोटे भाई से तहरीर लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिक्तसालय पर भेज दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment