आजमगढ़ :: कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सांती गांव के सिलनी नदी के किनारे गन्ने के खेत में सोमवार को मिली मृत युवती की पहचान मंगलवार को हो गयी है। मृतका महराजगंज थाने की निवासी बतायी जा रही है। वह अपने मामा की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने सांती गांव में आयी थी और शादी के दिन 22 जून की रात से नहीं दिखी थी। शिनाख्त करा लेने के पश्चात पुलिस दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रह है। गौरतलब है की 25 जून को सांती गांव के सीवान मे नदी किनारे गन्ने के खेत में उक्त युवती का शव पाया गया था । पहचान के छिपाने के लिए मृतका का चेहरा व शरीर तेजाब से जला कर विकृत कर दिया गया था। पहचान के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ डागस्क्वायड की टीम का सहारा लिया था फिर आस-पास के लोगों से पुलिस ने जब अपने तरीके से पूछताछ की तो मृतका की पहचान हुई। कंधरापुर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है जांच निर्णायक मोड़ पर है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment