सरायमीर/आजमगढ़:: सऊदी अरब कमाने गये एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया, सूचना पर परिवार मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर सिकरौर के रजीउद्दीन 38 पुत्र रहीमुद्दीन ने शनिवार की शाम को सऊदी अरब मे संदिग्ध परिस्थितियोंं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सऊदी अरब से आत्म हत्या किये जाने की सूचना फोन से मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक अभी तीन माह पूर्व दोबारा सऊदी अरब कमाने गया था। उसका कफन दफन सऊदी अरब मे ही होगा। मृत के दो लड़के एक लड़की बतायी जा रही है। मृतक के सभी भाई अपने अपने परिवार के साथ अलग रह रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment