सरायमीर/आजमगढ़:: थाना क्षेत्र के संजरपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की सुबह एक 18 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शिनाख्त करते परिजन को सूचना दिया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के मंजीरपटृी गांव निवासी मृत आदिल पुत्र गफ्फार शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बिना घर पर बताये कही निकल गया। आदिल देर शाम को जब घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान हो गये और आनन फानन में खोज बीन शुरू कर दिये लेकिन उसका कोई अता पता नही चल सका। वहीँ रविवार की सुबह आदिल का शव रेलवे क्रसिंग संजरपुर-सरायमीर 65/3 के बीच में मिला। लोगों ने आशंका जताई की वह ट्रैन की चपेट में आ गया होगा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजन को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। मृत तीन भाईयों दो बहनों में सबसे बड़ा था। परिजन के अनुसार आदिल का ठिमागी हालत ठीक नही थी।
Blogger Comment
Facebook Comment