आजमगढ़ ::सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गांव के दलित बस्ती पर मामूली विवाद में दबंगों ने गुरुवार की रात नौ बजे के लगभग लाठी, डंडे व चाकू, छूरी से हमला कर दिया था। जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को आनन फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घटना दो समुदाय की होने के चलते तनाव की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी पहुँच गए थे। शुक्रवार की शाम को ही मौके पर डीआईजी विजय भूषण व एसपी रवि शंकर छवि मौके पर पहुँच गए थे। डीआईजी व एसपी ने पीड़ितों को सांत्वना दी और भविष्य में सुरक्षा का भरोसा दिया। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थिति कण्ट्रोल में है और पुलिस ने अपनी से तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है और मौके पर फोर्स तैनात कर दी गयी है , वहीँ उन्होंने कहा की तनाव जैसी कोई बात नहीं है । इधर अस्पताल में भर्ती घायलों के अनुसार पुलिस घटना के 2 घंटे के बाद पहुँची। इस दौरान दबंग मनमानी करते रहे। बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया तो महिलाओं के वस्त्र फाड़ दिए गए। पुलिस प्रशासन या किसी दल ने कोई मदद नहीं की। यही नहीं दलित बस्ती पर यह तीसरा हमला है। इससे पहले भी मामले को दबाया जा चुका है। कभी कोई कार्रवाई हुई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ितों को घर वापस जाने में डर लग रहा है और मौजूदा सरकार से न्याय की उम्मीद कम है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ बखरा गाँव निवासी 10 वर्षीय अमन पुत्र राम अचल गुरुवार की रात को लगभग साढ़े आठ बजे गांव के रास्ते पर खड़ा था। उसी दौरान दूसरे समुदाय की बस्ती के युवक तेज़ रफ़्तार में बाइक लेकर जा रहे थे। रास्ते में खड़े होने की बात को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी। बाइक सवार ने अपने बस्ती के लोगों को फोन कर दिया। खबर पाकर बस्ती से करीब 25 की संख्या में पंहुचे युवक लाठी डंडा और चाकू छूरा लेकर दलितों के घर पर चढ़ गए और सामने पाते ही दलित बस्ती के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में अमन के अलावा 40 वर्षीय सनोज, 35 वर्षीय राम अचल, 30 वर्षीय वित्म, 32 वर्षीय जग्गी, 30 वर्षीय अच्छेलाल, 40 वर्षीय मिठाईलाल, 17 वर्षीय सन्नी, 18 वर्षीय विशाल घायल हो गए। घटना की खबर पाकर एसपी ग्रामीण एनपी सिंह समेत कई थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को खरेवां स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। इस घटना पर एसपी ग्रामीण एन पी सिंह ने बताया की मामूली विवाद से बात बढ़ गई और पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है तनाव जैसी कोई बात नहीं है।
ला
Blogger Comment
Facebook Comment